* मंचीय कार्यक्रमों ने बांधा समय |
* अभिनय गीत में सर्वहितकारी तलवाड़ा रहा प्रथम |
* अतिथियों ने दिन भर चले कार्यक्रमों का लिया आनन्द |
आज प्रातः काल से ही विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियो ने विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया | जिसमे दोहा शलोक , शब्द, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, कविता उच्चारण, चित्रकला, लोक नृत्य, भाषण,क्वाड से जुगाड़, सुहाग-घोडिया आदि प्रतियोगिताएँ करवाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीबीएमबी के एक्सियन सुरेश मान ने कहा की हमारी शिक्षा तभी पूरी होगी जब हम दूसरों के लिए जीना सीख लेंगे | सर्वहितकारी शिक्षा समिति के महा मंत्री श्री आशोक बब्बर के मार्गदर्शन में चल रहे इस जोनल फेस्टिवल में जिला भर से सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के प्राइमरी के 350 बच्चे इस शिवर में अपनी प्रतिभाओं का रंग विखेर रहें हैं | आज के परिणामों में दोहा-चोपाई में सर्वहितकारी तलवाडा ने प्रथम सर्वहितकारी अमरोह द्वितीय व सर्वहितकारी श्री पंडयान तृतीय स्थान पर रहा | कविता उच्चारण में तलवाडा, धर्मपुर देवी, होशियारपुर क्रमशः पहले, दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे | संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में सर्वहितकारी तलवाड़ा ने पहला, सर्वहितकारी अमरोह दुसरे तथा सहोड़ा डडियाल तीसरे स्थान पर रहा| अभिनय गीत में तलवाड़ा,अमरोह, सहोड़ा डडयाल क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे|
* अभिनय गीत में सर्वहितकारी तलवाड़ा रहा प्रथम |
* अतिथियों ने दिन भर चले कार्यक्रमों का लिया आनन्द |
आज प्रातः काल से ही विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियो ने विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया | जिसमे दोहा शलोक , शब्द, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, कविता उच्चारण, चित्रकला, लोक नृत्य, भाषण,क्वाड से जुगाड़, सुहाग-घोडिया आदि प्रतियोगिताएँ करवाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीबीएमबी के एक्सियन सुरेश मान ने कहा की हमारी शिक्षा तभी पूरी होगी जब हम दूसरों के लिए जीना सीख लेंगे | सर्वहितकारी शिक्षा समिति के महा मंत्री श्री आशोक बब्बर के मार्गदर्शन में चल रहे इस जोनल फेस्टिवल में जिला भर से सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के प्राइमरी के 350 बच्चे इस शिवर में अपनी प्रतिभाओं का रंग विखेर रहें हैं | आज के परिणामों में दोहा-चोपाई में सर्वहितकारी तलवाडा ने प्रथम सर्वहितकारी अमरोह द्वितीय व सर्वहितकारी श्री पंडयान तृतीय स्थान पर रहा | कविता उच्चारण में तलवाडा, धर्मपुर देवी, होशियारपुर क्रमशः पहले, दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे | संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में सर्वहितकारी तलवाड़ा ने पहला, सर्वहितकारी अमरोह दुसरे तथा सहोड़ा डडियाल तीसरे स्थान पर रहा| अभिनय गीत में तलवाड़ा,अमरोह, सहोड़ा डडयाल क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे|
No comments:
Post a Comment