* तलवाड़ा में तीन दिन रहेगी रंगारंग कार्यक्रमों की धूम |
* 350 नन्हें करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन |
बालक स्वयं एक शक्तिपुंज व गुणों का भण्डार है| जरूरत है उस शक्ति को उभारने की | उक्त विचार आज एस डी सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाडा में मुख्यतिथि सांसद अभिनाश राय खन्ना ने व्यक्त किए |कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सुरेश कुमार कपूरिया, चीफ इंजि. बीबीएमबी तलवाड़ा ने कहा कि सर्वहितकारी स्कूल बधाई के पात्र हैं| जो विद्यार्थियो को इतनी कम आयु में भी ऐसे मंच उपलव्ध करवा रहे हैं | प्रिं. देशराज शर्मा ने आए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान उपलव्ध करवाना, अपने काम को अपने हाथों से करना, घर, समाज व राष्ट्र पर आने वाले संकट का मुकावला करने के लिए बच्चों को तैयार करना, आत्म विश्वास, कला प्रकटीकरण हेतु मंच उपलब्ध करवाना ही इस फेस्टिवल का मुख्य उदेश्य है |
No comments:
Post a Comment