अवकाश में विकास योजना के अंतर्गत चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास की सात दिवसीय कार्यशाला में विद्या मन्दिर की बहनों ने सलाई,कढ़ाई, एवं फ्लावर मेकिंग के साथ साथ बौद्धिक स्तरों में नए नए कौशल सीखे| पंजाब नैशनल बैंक तलवाड़ा ब्रांच एवं उन्नति अम्बला फैक्ट्री तलवाड़ा में सरस्वती यात्रा के दौरान मातृ भारती की अध्यक्षा श्रीमती वंदना तथा बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती शारदा वर्मा भी बहनों के साथ रहीं| जब बहनों ने अपने हाथों से बनाए फूलों का गुलदस्ता प्रधानाचार्य श्री देश राज शर्मा जी को भेंट किया तो उन्हें नई ख़ुशी व उमंग का अहसास भी हुआ|
Sunday, July 15, 2018
अवकाश में विकास योजना के अंतर्गत चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास की सात दिवसीय कार्यशाला में विद्या मन्दिर की बहनों ने सलाई,कढ़ाई, एवं फ्लावर मेकिंग के साथ साथ बौद्धिक स्तरों में नए नए कौशल सीखे| पंजाब नैशनल बैंक तलवाड़ा ब्रांच एवं उन्नति अम्बला फैक्ट्री तलवाड़ा में सरस्वती यात्रा के दौरान मातृ भारती की अध्यक्षा श्रीमती वंदना तथा बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती शारदा वर्मा भी बहनों के साथ रहीं| जब बहनों ने अपने हाथों से बनाए फूलों का गुलदस्ता प्रधानाचार्य श्री देश राज शर्मा जी को भेंट किया तो उन्हें नई ख़ुशी व उमंग का अहसास भी हुआ|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment