रविवार को स्कूल की सैनिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रिंसिपल देशराज शर्मा के मार्गदर्शन में ट्रैकिंग अभियान चलाया गया जिसमे एएनओ श्वेता शर्मा तथा अजय कुमार के नेतृत्त्व में 102 ट्रैकरो तथा तीन अध्यापकों ने ट्रैकिंग का जहाँ आनंद लिया वहीं चुनौतियों का ललकार के साथ सफलतापूर्वक सामना किया | ट्रैकरों ने पुराना तलवाडा से कान खड्ड को पार करके नारी घाटी के वनों में प्रवेश किया तथा रीढी कुट के वनों निकलते हुए गंभीर खड्ड को पार करते हुए 18 किलोमीटर का सफर तय करके बाबा घाटी मंदिर में प्रवेश किया |
Tuesday, May 29, 2018
रविवार को स्कूल की सैनिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रिंसिपल देशराज शर्मा के मार्गदर्शन में ट्रैकिंग अभियान चलाया गया जिसमे एएनओ श्वेता शर्मा तथा अजय कुमार के नेतृत्त्व में 102 ट्रैकरो तथा तीन अध्यापकों ने ट्रैकिंग का जहाँ आनंद लिया वहीं चुनौतियों का ललकार के साथ सफलतापूर्वक सामना किया | ट्रैकरों ने पुराना तलवाडा से कान खड्ड को पार करके नारी घाटी के वनों में प्रवेश किया तथा रीढी कुट के वनों निकलते हुए गंभीर खड्ड को पार करते हुए 18 किलोमीटर का सफर तय करके बाबा घाटी मंदिर में प्रवेश किया |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment