* 934 विद्यार्थियो ने विभिन्न गतिविधियों से किया जागरूक |
अच्छा साहित्य,अच्छी संगत, अच्छे विचार व्यक्ति को महान बनाते हैं उक्त विचार आज एस डी सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम दौरान बी बी एम बी तलवाड़ा के चीफ़ इंजि. सुरेश कपूरिया ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए व्यक्त किए | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिं. देश राज शर्मा ने कहा कि दीपक ही दीपक को जलाता है | श्री शर्मा ने कहा कि अपनी जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना तथा अपनी जरूरत से ज्यादा रखना दोनों ही भ्रष्टाचार हैं | देश का प्रत्येक नागरिक अगर इस बात को जान ले तो देश में कहीं भी कोई बुराई यां अपराध नहीं होगा | उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में विजिलेंस ऑवेयरनैस सप्ताह के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम जिसमे पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, डिवेट, स्लोगन लेखन, नाटक आदि का आयोजन किया गया|
No comments:
Post a Comment